WELCOME TO VIDYA BHARTI

NOTICE: कोविड 19 वायरस में सभी लोगों को मास्क लगाने की जरूरत है। कोरोना में मास्क लगाना और सोशल डिसटेंसिंग करना दोनो ही बेहद जरूरी है।

रवि कुमार शुक्ला

प्रधानाचार्य

हिमालय की उपत्यका में अवस्थित सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा की राजधानी, ऋषियों का सम्मेलन स्थल, महाराज लव, राजा प्रसेनजित का शासन क्षेत्र, भर, भार, शिव राजाओं की राजधानी के कारण बहराइच का यह सुरम्य क्षेत्र ब्रह्माइच, बालार्कपुरी, बहराइच सरकार, भरराइच, भड़राइच आदि नामों से जाना गया। यहाँ का नैसर्गिक सौन्दर्य, वन्य सम्पदा, अथाह जलराशि से पूरित नदियों एवं झीलों से अनुपम दिखता है।

कमलेश कुमार अग्रवाल

प्रबन्धक

महाराजा जनक के गुरू अष्टावक्र एवं बालार्क ऋषि की तपस्थली बहराइच में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज अपने छात्रों के अध्ययनशीलता एवं लगन के कारण गौरवान्वित हो रहा है। यथा द्वादश के उत्तीर्ण छात्र अमन यादव, दुर्गेश यादव, अंशुमान शुक्ल, विवेक मिश्र, वरूण शर्मा, सौरभ बाबू, उमेश विश्वकर्मा, दिवाकर राजभर आदि द्वारा इंस्पायर छात्रवृत्ति में रूप में 110 छात्रों को 80,000 रु0 प्रतिवर्ष उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्राप्त होती है।

हमारा लक्ष्य ( विद्या भारती' )

इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा-प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके, जो हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत हो, शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकें, और उसका जीवन ग्रामों, वनों, गिरि कन्दराओं एवं झुग्गी-झोंपड़ियों में निवास करने वाले दीन दुःखी अभाव ग्रस्त अपने बान्धवों को सामाजिक कुरीतियों, शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्रजीवन को समरस, सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो।

COURSES OFFERED

SCIENCE

COMMERCE

BIOLOGY

ART

शिक्षा के आँकड़े

0
कर्मचारी
0
कुल छात्र
0
इंटरमीडिएट स्नातक
0
हाईस्कूल स्नातक

Student's Testimonials

STUDENT 1 Founder & CEO of XpeedStudio

It is a paradisematic country, in which roasted parts of sentences fly into your mouth. Even the all-powerful Pointing has no control about

STUDENT 2 Founder & CEO of XpeedStudio

It is a paradisematic country, in which roasted parts of sentences fly into your mouth. Even the all-powerful Pointing has no control about

STUDENT 3 Founder & CEO of XpeedStudio

It is a paradisematic country, in which roasted parts of sentences fly into your mouth. Even the all-powerful Pointing has no control about

STUDENT 4 Founder & CEO of XpeedStudio

It is a paradisematic country, in which roasted parts of sentences fly into your mouth. Even the all-powerful Pointing has no control about

    About School

    पूर्ण प्राकृतिक वातावरण में शहर के व्यस्त एवं कोलाहल पूर्ण वातावरण से दूर नई पानी टंकी,विकास भवन के निकट माधवपुरी, बहराइच।

    कक्षा अरुण से पंचम तक सरकार द्वारा मान्यता, विद्यालय को कक्षा 06 से 08 तक 01.05.1987 से 30.06.1990 तक अस्थायी ‘बी’ श्रेणी की मान्यता। विद्यालय को 1990 में जू.हा. ‘बी’ श्रेणी की स्थाई मान्यता, 1999 जू.हा. ‘ए’ श्रेणी की मान्यता तथा मा.शि.पं. उ.प्र., इलाहाबाद द्वारा हाई स्कूल की मान्यता 2001 में, 2008 में हाई स्कूल बालिका की मान्यता 2009 में वैज्ञानिक वर्ग में इण्टरमीडिएट की मान्यता, वाणिज्य वर्ग(इण्टर) की मान्यता 2018 में मिली।

    मा.शि.प. उ.प्र. इलाहाबाद द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम।

    उ0 प्र0 सरकार द्वारा एवं सरस्वती शिशु मन्दिर प्रकाशन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम कक्षा 06 से 08 तक

    1. राष्ट्रभाषा हिन्दी   2. देवभाषा (संस्कृत)  3. आंग्लभाषा (अंग्रेजी)  4. गणित   5. विज्ञान   6. सामाजिक विषय   7. कला   8. कम्प्यूटर   9. नैतिक शिक्षा  10.शा.शिक्षा कक्षानवम्सेदशम्तक अनिवार्य/वैकल्पिक

    1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. विज्ञान 5. सा.विज्ञान 6. कला / वाणिज्य / संस्कृत कम्प्यूटर 7. नैतिक खेल एवंशा.शिक्षा कक्षा

    1. सामान्य हिन्दी 2. खेल एवंशा.शिक्षा वैकल्पिक विषय : 1. अंग्रेजी 2. भौतिक विज्ञान 3. रसायन विज्ञान 4. गणित/जीव विज्ञान/वाणिज्य

    शिक्षा का माध्यम राष्ट्रभाषा हिन्दी है।

    सतत एवं व्यापक नवीन मूल्यांकन पद्धति 1.तीन मासिक लिखित परीक्षा के साथ गृहकार्य, स्वाध्याय, सहपाठ्य (प्रयोग/प्रसार) 2.दो सत्रीय परीक्षाएं – केन्द्रीय प्रश्न पत्र की व्यवस्था/प्रोजेक्ट कार्य

    संस्कृति भवन, गीता विद्यालय परिसर कुरूक्षेत्र से आयोजित अनिवार्य परीक्षा जो अपनी मातृ भूमि, संस्कृति, परम्परा, धर्म, महापुरूषों से सहज ही छात्रों को जोड़ती है। अन्य विद्यालयों को भी जोड़ने की योजना है।

    Management's Testimonials

    ओमपाल सिंह सह प्रबन्धक

    आवश्यकता आविष्कार की जननी है। समस्या एवं उसके निदान हेतु किया गया प्रयोग, छात्र को उच्च से उच्चतर स्तर तक पहुँचा सकता है यथा भै. अमितेश दीक्षित कक्षा सप्तम एवं ब. कृतिका मिश्रा कक्षा नवम ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर महामहिम राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा क्रमशः मैसूर (कर्नाटक 2002), पुणे (महाराष्ट्र 2007), पारूल मिश्रा, चण्डीगढ़ (पंजाब 2015) में पुरस्कृत हुए, तथा इंस्पायर द्वारा कृतिका मिश्रा को 12500/- शोभित पाण्डेय को 5000/-, दीप्तांशु को 5000/-, अर्पित दीक्षित को 5000/- का पुरस्कार मिला। मैं ऐसे प्रबुद्ध छात्रों को श्रेष्ठ वैज्ञानिक बनने का आशीर्वचन देता हूं।

    मुकुट बिहारी वर्मा संरक्षक, कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 (सहकारिता विभाग)

    बालक की अन्तर्निहित शक्तियों को प्रस्फुटित होने का वातावरण प्रदान कर राष्ट्र एवं जीव मात्र के हितार्थ श्रेष्ठतम उपादान ही सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, बहराइच का ध्येय है। कक्षा शिक्षण के साथ कालेज में नियोजित सहपाठ्य क्रिया कलाप बालक/बालिका को श्रेष्ठता प्रदान कर रहे हैं। यथा भैया नवीन कुमार पाण्डेय जिसे मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. तथा मा. राष्ट्रपति महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी ने वैज्ञानिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

    रघुवीर प्रसाद ड्रोलिया कोषाध्यक्ष

    कौड़ियाला, गेरूआ, सरयू, घाघरा, टेढ़ी, राप्ती नदियों का जनपद - बहराइच के हृदय स्थल माधवपुरी स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज श्रेष्ठता को छू रहा है। इसे सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी एवं शिक्षा निदेशक उ0प्र0 शासन लखनऊ ने 'ए' श्रेणी घोषित किया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने विज्ञान सम्मान से श्री राजेन्द्र कुमार आचार्य को रू. 25000/- एवं शाल से सम्मानित किया। बहुत - बहुत साधुवाद।

    अध्यक्ष राम नारायण पाण्डेय

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा चहलारी नरेश बलभद्र सिंह, बौण्डी नरेश हरदत्त सिंह, ठा. हुकुम सिंह, वैद्य भगवान दीन की पुण्य भूमि बहराइच पर विद्या भारती के शिक्षा केन्द्र की स्थापना 1986 में हुई। आज कालेज की उपलब्धियों को जानकर अपार हर्ष हो रहा है यथा श्री कृष्ण कुमार ओझा (पूर्व छात्र) का दो बार विधायक, श्री भूपेन्द्र बहादुर सिंह का वैज्ञानिक होना, श्री प्रशान्त बाजपेई का आई.ए.एस. व आशीष शुक्ल का आई.पी.एस. होना। श्री बलराम शुक्ल, दीप्तांशु मिश्रएवं अभिव्यंजना श्रीवास्तव का मेरिट में आना। समस्त छात्र उनसे प्रेरित होते रहेंगे। बहुत - बहुत आशीर्वाद।

      Inquiry Form
      close slider